नई दिल्ली: हममें से काफी लोगों के मन में यह सवाल जरूर आता है कि आखिर हमारे देश के प्रधानमंत्री को कितनी महीने की आय मिलती है। साथ ही साथ समझा भी सोचते हैं कि प्रधानमंत्री जो पैसे मिलते हैं उनका क्या करते होंगे क्योंकि उनका सारा खर्चा तो सरकार ही उठाती है। उनके खाने - रहने, जाने - आने हर चीज का सरकारी खर्चा देती है तो फिर आखिर वे उन पैसों का क्या करते हैं।
कितनी मिलती है प्रधानमंत्री को महीने की सैलरी
पीएम मोदी को सालाना 19.2 लाख रुपए मिलते हैं। यानी उनकी महीने की सैलरी 1.60 लाख रुपए के साथ कई सरकारी भत्ते और दूसरी सेवाएं दी जाती हैं। 2013 की आरटीआई के जवाब के मुताबिक, प्रधानमंत्री की बेसिक सैलरी 50 हजार, सांसद भत्ता 45 हजार, डेली आउसेंस 2 हजार (62000 रु हर महीना) और व्यय भत्ता 3000 रुपए मिलता है। पीएम को ये सैलरी संचित निधि से दी जाती है।
- इस सैलरी के अलावा प्रधानमंत्री को राजधानी दिल्ली के केंद्र में 7 आरसीआर का आलीशान बंगला, गाड़ियों का काफिला, अपना पर्सनल जेट प्लेन और स्टाफ का काफिला आदि जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
क्या करते है पीएम इतने पैसों का?
अब सवाल उठता है कि पीएम मोदी को सारी सुविधाएं सरकार की तरफ से दी जाती हैं। उनकी रहने, खाने-पीने, यात्राओं के खर्चें सरकार वहन करती है तो हर महीने पीएम अपनी सैलरी को कहां खर्च करते हैं।
- कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी की सैलरी प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में जमा हो जाती है। इससे पहले गुजरात में सीएम रहते हुए भी मोदी अपनी सैलरी का बड़ा हिस्सा अपने िवधानसभा क्षेत्र में करते थे। तब उस समय उन्हें 2.10 लाख रुपए की सैलरी मिलती थी। गुजरात के एक अफसर ने दावा किया था कि सीएम पद छोड़ने के बाद मोदी ने करीब 21 लाख रुपए राज्य की जरूरतमंद बेटियों के नाम कर दिए थे।
यह बात हम्साब को जानना चाहिए कि हमारे पीएम इतने पैसों का क्या करते है,इसलिए मैंने सोचा कि ये बात आप लोगों के साथ शेयर करूं।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस शेर जरूर करे और हमें लाइक भी करे।धन्यवाद