चीन में एक और महामारी की उठी आशंका, ये वायरस अब दे सकता हैं दस्तक

चीन में वैज्ञानिकों ने फ्लू के एक ऐसे नए स्ट्रेन की पहचान की है जिसमें महामारी का स्वरूप लेने की क्षमता है। फिलहाल उपलब्ध जानकारी के मुताबिक यह फ्लू सूअरों पर असर करता हैं। लेकिन इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है शोधकर्ताओं का कहना है कि यह वायरस अपना स्वरूप बदल सकता है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से आ सकता है इसी के साथ ही यह महामारी का रूप भी ले सकता है।

वे कहते हैं कि इस वायरस में वह सभी लक्षण मौजूद हैं। जो बताते हैं कि इंसान को संक्रमित कर सकता है। इस वजह से इस वायरस पर नजर रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि यह वायरस नया है और ऐसे में लोगों में इसके प्रति कम जानकारी है।
जब दुनिया भर के विशेषज्ञ कोरोनावायरस को खत्म करने की कोशिश में लगे हुए हैं। तब भी शीर्ष रोग विशेषज्ञ इंफ्लूएंजा के नए और बुरे स्ट्रेन को लेकर सचेत बने हुए हैं। साल 2009 में सामने आया स्वाइन फ्लू आउटब्रेक उतना खतरनाक नहीं था। जितना लोगों ने सोचा था।
आपको बता दें कि अभी तक इस वायरस से कोई खतरा पैदा नहीं हुआ है। लेकिन प्रोफ़ेसर की माने तो वह पर लगातार नजर रख रहे हैं विशेषज्ञ मानते हैं कि यह वायरस इंसान की श्वास नली में पनपने के साथ-साथ उसकी सांस की नली की संख्या में भी वृद्धि करता है।
उन्होंने चीन के सूअर उद्योग में काम करने वाले लोगों में संक्रमण के सबूत देखे हैं। वर्तमान फ्लू वैक्सीन संक्रमित व्यक्ति को इस वायरस से बचाने में सक्षम नहीं है। हालांकि अगर जरूरत पड़ती है तो उन्हें इसके लिए तैयार रहना पड़ेगा

अन्य समाचार