बक्सर : जिले में कोरोना संक्रमण ने पहले डबल सेंचुरी बनाई तो अब इससे ठीक होने वाले कोरोना विजेताओं ने भी डबल सेंचुरी बना ली है। जिले के लिए यह सुखद बात है कि यहां अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव हुए 227 मरीजों में 211 पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि अब यहां केवल 16 एक्टिव मरीज रह गए हैं। गौरतलब है कि जिले में तब्लीगी जमात के माध्यम से कोरोना का प्रवेश हुआ था। तब एक संक्रमित व्यक्ति से इसका संक्रमण 56 लोगों तक पहुंचा था। इससे निपटने के लिए प्रशासन ने नया भोजपुर में कंटेनमेंट जोन बनाया और संक्रमण को रोकने के लिए पूरी कवायद की। बाद में सभी 56 ठीक हो गए। उसके बाद दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, तेलंगाना आदि प्रदेशों से आने प्रवासियों के जरिए कोरोना ने जिले में प्रवेश किया। इन प्रवासियों के सैंपल जिए जाने और उनकी जांच किए जाने की प्रक्रिया आज भी जारी है। इस जांच में अब तक यहां कुल 227 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि, सुखद पहलू यह है कि इनमें 211 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले से कुल 4865 लोगों का सैंपल लिया गया है। जिसमें 4455 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। डीपीआरओ ने बताया कि इसमें 4137 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि, 410 लोगों की रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है। कोरोना मीटर जिले से अब तक जांच के लिए भेजे गए सैंपल की संख्या - 4865 जांच के बाद अब तक मिली रिपोर्ट की संख्या - 4455 जांच में निगेटिव आई रिपोर्ट की संख्या - 4137 जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या - 227 कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले - 16 अब तक ठीक हो चुके कोरोना पॉजिटिव की संख्या - 211 अब तक भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी - 410 इनसेट..,
मुख्य सड़क से जुड़ेगा अरियांव, ग्रामीणों के सहयोग निर्माण यह भी पढ़ें
एक और कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि
जासं, बक्सर : मंगलवार को जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई। जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि ब्रह्मपुर में यह मामला सामने आया है। संक्रमित व्यक्ति प्रवासी हैं और चंडीगढ़ से जिले में आए थे। पिछले दिनों उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया था, जिसमें कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस तरह अब यहां कुल 227 संक्रमित मरीज हो गए। हालांकि, इस दिन एक मरीज ठीक भी हुआ। इस तरह जिले में कोरोना विजेताओं की संख्या भी 211 पहुंच गई। अधिकारी ने बताया कि संबंधित प्रवासी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस