पटना, 30 जून (आईएएनएस)। बिहार में मंगलवार को फिर आसमानी बिजली कहर बनकर टूटी। बिहार के सारण और नवादा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आसमानी बिजली गिरने (वज्रपात) से छह लोगों की मौत हो गई।
सारण जिले के एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दोपहर में हुई बारिश के दौरान गरखा थाना क्षेत्र के महमदा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से तीन लोगों की, जबकि रामगढ़ा गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान महमदा गांव निवासी ठाकुर राय, सरोजा देवी, रवि कुमार और रामगढ़ा गांव निवासी रामायण साह के रूप में हुई है।
इधर, नवादा में भी वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। नवादा बाइपास में मंगर बिगहा मोहल्ले के योगेंद्र यादव खेत में भैंस चरा रहे थे, तभी वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। इधर, अकबरपुर थाना क्षेत्र के गेरांडी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से उगंता देवी की मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले ही राज्य में वज्रपात की चपेट में आने से 96 लोगों की मौत हुई थी।
-आईएएनएस