बक्सर : कोरोना महामारी से निपटना आज के परिदृश्य में भले ही शासन-प्रशासन की मुख्य प्राथमिकता हो लेकिन, इसी बीच अन्य कार्यक्रम भी शुरू हो चुके हैं। और तो और शासन-प्रशासन ने चुनाव की तरफ भी कदम बढ़ा दिए हैं। इसके अंतर्गत ईवीएम एवं वीवीपैट की एफएलसी(फर्स्ट लेबल चेक) जांच शुरू हो चुकी है। मंगलवार को नगर भवन में हो रही इस जांच का जायजा जिलाधिकारी अमन समीर एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए। उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि चुनाव से पूर्व इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन के अंतर्गत वैलेट यूनिट एवं वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत सभी मशीनों की जांच की जाएगी और उन्हें गोदाम में सुरक्षित रख दिया जाएगा। इस दौरान जो मशीन रिजेक्ट होगी उसको लाल सील कर अलग कर दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि इसके तहत 2800 वैलेट यूनिट एवं 1800 वीवीपैट की शुरूआती चरण में जांच होनी है। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वीवीपैट अभी और जिले में आएगी। फर्स्ट लेबल चेक के लिए डेल के इंजीनियर जिले में आए हैं। ये जिले में स्थित एम-3 मशीनों की जांच कर रहे हैं। यहां बता दें कि ईवीएम की जांच के साथ अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां एक तरह से शुरू हो चुकी हैं। जिला प्रशासन अपने स्तर से इसकी तैयारियों में जुट गया है तो दूसरी तरफ राजनीतिक दल भी अपने-अपने स्तर से अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। बहरहाल, कोरोना के बीच चुनावी तैयारियों की आहट सुनाई देने लगी है।
मोहल्ले के लोगों ने श्रमदान से बना दी सड़क यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस