नशे में पुलिस की गाड़ी रोकवाने वाले तीन गिरफ्तार

संसू, भगवानपुर : स्थानीय थाना पुलिस की गाड़ी को सोमवार की देर शाम हनुमान घाट के समीप शराब के नशे में रोकवाने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों की बाबू शिव गोविद प्रसाद मेमोरियल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराई गई। जहां तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। बताया जाता है कि तीनों शराबी भभुआ थाना क्षेत्र के सीओ गांव के रहने वाले हैं। इसमें मंटू राम, राकेश राम व देवराज राम शामिल हैं। यह तीनों युवक कैमूर की जंगल में मुसहरवा बाबा के समीप घूमने गए थे और शराब पी लिए। इसके बाद वे घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी को देख शराब के नशे में रोकवाने लगे। तब पुलिस ने उन्हें लड़खड़ाते देख गिरफ्तार कर ली। इसकी जानकारी भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने दी।


10 बोतल शराब के साथ एक युवक धराया
संसू, रामगढ़: थाना क्षेत्र अंतर्गत जंदाहा गांव के समीप पुलिस ने एक युवक को दस बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त युवक यूपी के देवैथा गांव का प्रदीप कुमार है। जो बैग में शराब लेकर रामगढ़ आ रहा था। इसी दौरान दिवा गश्ती में निकली पुलिस ने संदेह के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की तो बैग में दस बोतल शराब मिली। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना मंगलवार की सुबह की है। इसकी जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष बीके प्रसाद ने दी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार