मोहल्ले के लोगों ने श्रमदान से बना दी सड़क

बक्सर : डीके कॉलेज के सामने स्थित आदर्श नगर कॉलोनी में मोहल्ले के लोगों ने श्रमदान और अर्थदान से सड़क का निर्माण कर अच्छी मिसाल पेश की है। हाल के वर्षों में बसी इस कॉलोनी में सड़क नहीं थी। बरसात के दिनों में कीचड़ और जलजमाव का सामना करते हुए लोगों को अपने घरों तक आना-जाना पड़ता था।

इस कारण लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी। पहले तो मोहल्ले के लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण के लिए गुहार लगाई। लेकिन, जब किसी स्तर पर बात नहीं बनी तो एकजुटता दिखाते हुए मोहल्लेवालों ने श्रमदान और अर्थदान कर ईंट के टुकड़े डालकर सड़क का निर्माण कर दिया। इस कार्य में शिक्षक अभियान में अभयानंद प्रजापति, धीरेंद्र उपाध्याय, सत्येंद्र गुप्ता, जितेश श्रीवास्तव, चांगर सिंह, दिनेश सिंह, महंत शर्मा, मुन्ना प्रजापति, कामाख्या सिंह, जटाधारी पासवान, शंकर ठाकुर, रंजन सिंह, सुशील पांडे, संतोष, राजेश, मनोज, कामेश्वर आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार