बक्सर : प्रखंड के कृष्णाब्रह्म एवं टुड़ीगंज बाजार में कोरोना काल में सरकारी आदेश का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो कोरोना का समूल उन्मूलन हो गया हो। जबकि, कोरोना संक्रमण के मामले दिनोंदिन बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं।
सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन और तमाम जागरुकता अभियानों के बावजूद आमजन बेपरवाह हैं। अधिकांश लोग बगैर मास्क के बाहर घूमते आसानी से देखे जा सकते हैं। आलम यह है कि लोग गमछे से भी मुंह ढकने की जहमत नहीं उठाना चाहते। संक्रमण से बेपरवाह भीड़-भाड़ के चलते सामाजिक-शारीरिक दूरी के नियमों के कोई मायने नहीं रह गए हैं। बाजारों में कोरोना काल से पहले की भांति चहल-पहल और आमजनों में बेफिक्री का आलम प्रतीत हो रहा है। जो बड़े खतरे को आमंत्रण देने के समान है।
मोहल्ले के लोगों ने श्रमदान से बना दी सड़क यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस