नई दिल्ली:भारत में टिक तोक बंद होने के बाद काफी लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि जिन व्यक्ति के मोबाइल में टिक टॉक पहले से इंस्टॉल है क्या उसमें वे लोग टिक टॉक को संभाल कर पाएंगे।
तो हम आपको बता दें कि इसका जवाब 'हां' है। क्योंकि भारत में टिक टॉक ऐप को बैन किया गया है उसके सरवर को नहीं किया गया है। भारत सरकार ने टिकटोक यूजर्स के लिए टिक टॉक एप को बैन कर दिया है लेकिन जो वीडियो उस उस पर पहले से अपलोड हैं उन्हें सरकार ने नहीं डिलीट किया है और ना ही सरवर को बैन किया है इसलिए अगर आपकी फोन में टिक टॉक पहले से मौजूद है तो आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन उसकी अब कोई नई डाउनलोडिंग नहीं होगी।