लखीसराय । सरकार ने माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन की चल रही पूरी प्रक्रिया को 15 जुलाई तक और प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को 31 अगस्त तक पूरा करने का नया शिड्यूल जारी किया है। लेकिन लखीसराय जिले में शिक्षक नियोजन का रोस्टर जिलाधिकारी स्तर से अनुमोदन नहीं हुआ है। जबकि नियोजन इकाई द्वारा अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त करने से लेकर औपबंधिक सूची भी तैयार कर ली गई है। अब सिर्फ अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र का वितरण करना है। शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना ने 26 अगस्त 2019 को प्रारंभिक कक्षा एक से पांच ( सामान्य शिक्षक), कक्षा एक से पांच उर्दू शिक्षक एवं कक्षा छह से आठ तक हिदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, उर्दू, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय से संबंधित रोस्टर पंजी जिलाधिकारी के पास भेजा था। इसमें विभागीय निर्देशों के अनुसार त्रुटि पाए जाने पर फाइल को डीएम की स्थापना शाखा द्वारा 12 सितंबर 19 को वापस कर दिया गया। इसके बाद डीपीओ स्थापना ने दूसरे ही दिन 13 सितंबर को पुन: त्रुटि सुधार कर रोस्टर अनुमोदन के लिए फाइल डीएम के पास भेज दिया। इसके बाद से फाइल वहीं पड़ी है। इधर डीईओ सुनयना कुमारी ने विभागीय निर्देश के अनुसार निर्धारित शिड्यूल के अनुसार नियोजन प्रक्रिया पूरा करने की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रोस्टर अनुमोदन करने का अनुरोध किया है। लखीसराय जिले में शिक्षक नियोजन की रिक्ति पर एक नजर
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर जनता को लूट रही केंद्र सरकार यह भी पढ़ें
नियोजन इकाईवार शिक्षकों की रिक्ति
नगर परिषद लखीसराय - 06 रिक्ति
नगर पंचायत बड़हिया - 12 रिक्ति
प्रखंड शिक्षक - 213 रिक्ति
पंचायत शिक्षक - 157 रिक्ति
कुल शिक्षकों की रिक्ति - 388 नगर परिषद नियोजन इकाई लखीसराय
कक्षा एक से पांच में सामान्य विषय - 02, उर्दू - 02
कक्षा छह से आठ में हिदी - 01, संस्कृत - 01
कुल : 06 पद नगर पंचायत नियोजन इकाई बड़हिया
कक्षा एक से पांच में सामान्य विषय : 02, उर्दू : 05
कक्षा छह से आठ में हिदी : 01, अंग्रेजी : 01, विज्ञान : 02, सामाजिक विज्ञान : 01
कुल : 12 पद प्रखंड नियोजन इकाई
कक्षा एक से पांच में सामान्य विषय : 11, उर्दू : 28
कक्षा छह से आठ में हिदी : 55, उर्दू : 15, संस्कृत : 36, अंग्रेजी : 28, गणित/विज्ञान : 33, सामाजिक विज्ञान : 07
कुल : 213 पद पंचायत नियोजन इकाई
कक्षा एक से पांच में सामान्य विषय : 61, उर्दू : 96
कुल : 157 पद जिले में 145 माध्यमिक शिक्षक की होगी बहाली
जिला परिषद माध्यमिक - 122 रिक्ति
नगर परिषद लखीसराय माध्यमिक - 12 रिक्ति
नगर पंचायत बड़हिया माध्यमिक - 11 रिक्ति विषयवार शिक्षकों की रिक्ति
हिदी - 23, अंग्रेजी - 22, उर्दू फरसी - 17, संस्कृत - 11, गणित - 10, विज्ञान - 12, सामाजिक विज्ञान - 16, शारीरिक शिक्षा - 01, संगीत शिक्षक - 15, ललितकला शिक्षक - 05, नृत्य शिक्षक - 09 जिले में 257 प्लस टू शिक्षकों की होगी बहाली
जिला परिषद उच्च माध्यमिक - 206 रिक्ति
नगर परिषद लखीसराय - 28 रिक्ति
नगर पंचायत बड़हिया - 23 रिक्ति विषयवार शिक्षकों की रिक्ति
हिदी - 20, अंग्रेजी - 46, भौतिकी - 47, रसायन शास्त्र - 47,गणित - 41, जंतु विज्ञान - 04, वनस्पति विज्ञान - 11, भूगोल - 01, राजनीति शास्त्र - 07, मनोविज्ञान - 09, समाजशास्त्र - 07, दर्शन शास्त्र - 01, गृह विज्ञान - 04, वाणिज्य - 02, संगीत शिक्षक - 08, कम्प्यूटर शिक्षक - 02
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस