आरा। पैक्स चुनाव के दौरान मतदान में गड़बड़ी और मतपत्रों को लूटे जाने के आरोपियों को पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दामोदरपुर गांव से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। बहोरनपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि शम्भूनाथ राय, हरेराम राय तथा दिनेश्वर राय तीनों आरोपी पैक्स चुनाव के दौरान मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने तथा मतपेटियों को लूट कर ले भागे थे। जिसके बाद से यह तीनों आरोपी फरार चल रहे थे। जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर दामोदरपुर स्थित इनके घर से सोमवार की तड़के सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। विदित हो कि पैक्स चुनाव 2019 के दौरान दामोदरपुर पैक्स चुनाव के लिए मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर हंगामा कर मतदान में गड़बड़ी करते हुए मतपेटियों को लूट लिया गया था। जिसके बाद पीठासीन अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्थानीय पुलिस द्वारा अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
कुसुम्हा गैस लीक कांड में छठी की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस