बांग्लादेश के रक्षा सचिव का कोरोना से निधन

ढाका, 29 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश के रक्षा सचिव अब्दुल्ला अल मोहसिन चौधरी का सोमवार को यहां एक अस्पताल में कोरोनवायरस के कारण निधन हो गया। सरकार ने इस बात पुष्टि की है।

रक्षा मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव सेलिना हक के हवाले से बीडीन्यूज 24 ने बताया कि चौधरी का सोमवार सुबह 9.30 बजे ढाका के कम्बाइंड मिल्रिटी हॉस्पिटल (सीएमएच) में इलाज के दौरान निधन हो गया।
सचिव के प्रशासनिक अधिकारी भसानी मिर्जा ने समाचार पत्र द डेली स्टार को बताया कि कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद उन्हें 29 मई को सीएमएच में भर्ती कराया गया था और 6 जून को हालत बिगड़ने पर गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में शिफ्ट कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि चौधरी की हालत ज्यााद बिगड़ने पर उन्हें 18 जून को वेंटिलेशन सपोर्ट पर रखा गया था।
चौधरी जनवरी में रक्षा सचिव बने और 14 जून को सरकार ने उन्हें रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव पद पर पदोन्नत किया।
बांग्लदेश में सोमवार सुबह तक कोरोना के कुल 137,787 मामले सामने आ चुके हैं और इस बीमारी से 1,738 की मौत हो चुकी है।
-आईएएनएस

अन्य समाचार