रॉस टेलर ने बताया करियर के 3 सबसे मुश्किल गेंदबाजों का नाम, एक मुरलीधरन और बाकी दो...

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर अपने देश की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टेलर ने मार्च 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उसी साल उन्होंने टी20, जबकि अगले वर्ष 2007 में टेस्ट में डेब्यू किया था।

टेस्ट में 3 डबल सेंचुरी: रॉस टेलर ने 101 टेस्ट की 178 पारियों में 19 बार नाबाद रहते 7239 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 दोहरे शतक, 19 शतक और 33 अर्धशतक जड़े। बात अगर 232 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए टेलर ने 8569 रन बनाए। एकदिवसीय मैचों में ये बल्लेबाज 21 सेंचुरी और 51 फिफ्टी लगा चुका है। वहीं 100 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में 7 अर्धशतक के दम पर उन्होंने 1909 रन बनाए। टेलर ने 55 आईपीएल मैचों में 14 बार नाबाद रहते हुए 13 अर्धशतक की मदद से 1017 रन जुटाए हैं।
तीन सबसे मुश्किल गेंदबाज: टेलर ने हाल ही में ऐसे तीन गेंदबाजों का नाम बताया, जिन्हें अपने करियर में खेलने में टेलर को सबसे ज्यादा मुश्किल रही। टेलर ने इनमें दो श्रीलंकाई और एक साउथ अफ्रीकी बॉलर का नाम लिया। जिन गेंदबाजों का टेलर ने नाम बताया उनमें स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और तेज गेंदबाजों में लसिथ मलिंगा-डेल स्टेन हैं।
तीनों गेंदबाजों के करियर पर एक नजर :-
मुरलीधरन: पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर ने अपने करियर में टेस्ट में 800, वनडे में 534, जबकि टी20 में 13 शिकार किए। सर्वाधिक विकेट के मामले में मुरलीधरन का रिकॉर्ड आज तक कोई तोड़ नहीं सका है।
लसिथ मलिंगा: श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज ने वनडे में 338, जबकि टेस्ट में 101 विकेट अपने नाम किए हैं। इस राइट आर्म बॉलर ने टी20 के 83 मैचों में 107 शिकार किए हैं।
डेल स्टेन: इस साउथ अफ्रीकी फास्ट बॉलर ने टेस्ट में 439, जबकि वनडे में 196 शिकार किए हैं। वहीं 47 टी20 मैचों में स्टेन के खाते में 64 विकेट आए। स्टेन का टी20 में बेस्ट 4/9 रहा है।

अन्य समाचार