अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक का निधन, शोक की लहर

समस्तीपुर। दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार का रविवार की शाम निधन हो गई। उनकी मौत इलाज के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल में होने की बात बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार चिकित्सक अविनाश कुमार शनिवार की रात में ड्यूटी कर दिन में आराम कर थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वे वैशाली जिले के जरुआ के रहने वाले थे। पूर्व से किडनी व लीवर रोग से ग्रसित थे। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार,सीओ अमरनाथ चौधरी, अस्पताल प्रबंधन पूर्णेंदु कुमार, जदयू नेता प्रशात कुमार पंकज ने घटना की जानकारी ली। समाचार प्रेषण तक मृत्यु के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। घटना के बाद अस्पताल के चिकित्सकों और अस्पताल कíमयों में शोक की लहर है ।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार