रोहतास। जिले में रविवार को कोरोना के छह नये मामले आने के बाद यहां पर संक्रमितों की संख्या 331 हो गई है। जिसमें से 305 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि 48 घंटे में दो लोगों की मौत हो गई है। 23 संक्रमितों का इलाज नारायण मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जिले में अबतक कोरोना से मरने वाले की संख्या तीन हो गई है। जिन गांवों व वार्ड- मोहल्ला में कोरोना के नये मामले पाए गए हैं, उसे कंटेमेंट जोन घोषित कर उसे सील करने की कार्रवाई में जिला प्रशासन जुट गया है।
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि 24 घंटे के दौरान जिले में छह नया मामला आने के बाद अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 331 हो गई है। जिसमें से 305 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं, जबकि गत 48 घंटे में दो मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो गई है। अबतक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। नोखा निवासी पचपोखरी टोला निवासी 45 वर्षीय उमेश चंद्रवंशी का इलाज 24 जून से पीएमसीएच पटना में चल रहा था, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। बताया कि 22 जून को तबियत खराब होने पर उन्हें नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था। बताया कि उमेश एक माह पूर्व सूरत से लौटा था। उन्हें मधुमेह व अन्य बीमारी भी थी। चिकित्सा टीम को पचपोखरी टोला भेज कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार कराया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को अकबरपुर निवासी बनारसी साह की मौत हो गई थी। वर्तमान में 23 मरीजों को इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जमुहार में भर्ती कराया गया है। यह राहत भरी बात है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अबतक कुल संक्रमित : 331
रेलवे स्टेशन की बढ़ी आमदनी, अब सुविधाओं की दरकार यह भी पढ़ें
अबतक कुल स्वस्थ : 305
वर्तमान में संक्रमित : 23
अबतक कल मृत : 03
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस