आरा। टाउन थाना पुलिस ने लूटपाट के आधा दर्जन कांडों में वांछित एक अपराधी को देसी पिस्तौल और गोली के साथ रंगे हाथ धर दबोचा। वांछित अपराधी की गिरफ्तारी तरी मुहल्ला मोड़ के पास से हो सकी। गिरफ्तार अपराधी रोहित उर्फ बंगाली मूल रूप से उदवंतनगर थाना के गड़हा गांव का निवासी हैं । पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बाइक व मोबाइल की बरामदगी के लिए प्रयास जारी हैं। वांछित की गिरफ्तारी के लिए एसपी सुशील कुमार ने भी टीम को लगाया था। एसपी के अनुसार पकड़े गए बदमाश की पुलिस को उदवंतनगर, गड़हनी और टाउन थाना इलाके में घटित लूटपाट से जुड़े मामले में तलाशी थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तरी मुहल्ला मोड़ के समीप पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियार समेत वांछित को धर दबोचा। इस दौरान तलाशी के क्रम में एक 315 बोर का पिस्तौल और गोली बरामद किया गया। छापेमारी का नेतृत्व टाउन थानाध्यक्ष जन्मेजय राय कर रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत महीनों उदवंतनगर के सुढ़नी गड़हनी और आरा टाउन थाना इलाके के अहिरपुरवा इलाके में घटित लूटपाट के मामले में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अवैध हथियार की बरामदगी को लेकर टाउन थाना में अलग से आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया जा रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस