जम्मू.जम्मू जिले में पिछले तीस दिन में कंटेनमेंट और रेड जोन क्षेत्रों से कोरोना का एक भी संक्रमित मामला नहीं आने पर इन जोन को सामान्य घोषित कर दिया गया है. कुल 13 इलाके इस श्रेणी के तहत रेड जोन घोषित किए गए थे. डीसी सुषमा चौहान की ओर से डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की अध्यक्ष की हैसियत से इस संबंध में आदेश जारी किया गया. आदेश के अनुसार इन क्षेत्रों में जानीपुर पुलिस थाना के तहत जानीपुर व भवानी नगर, पीर मिट्ठा के अंतर्गत गुर्जर नगर, बाग-ए-बाहु के तहत कालिका कॉलोनी, बख्शी नगर के तहत गुढ़ा बख्शी नगर, गंग्याल के तहत डिगियाना, सतवारी के तहत रायपुर सतवारी, मीरां साहब के सिंबल और खारियां, कानाचक्क थाना के कल्याणपुर व गांव छन्नी मवालिया और बाहु फोर्ट थाना के तहत वार्ड नं 48 गोरखा नगर शामिल है. इन सभी क्षेत्रों को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) द्वारा अधिसूचित किया गया था.