पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 1 करोड़ से ज्यादा मरीज, 5 लाख ने गंवाई जान

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं और स्थिति गंभीर बनी हुई है. कोरोना महामारी दुनिया के 213 देशों में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अबतक पूरी दुनिया में कोरोना से एक करोड़ 74 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख पहुंच गई है. वहीं, 54 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं.

दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 26 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 28 हजार से ज्यादा लोगों की जा चुकी है. वहीं ब्राजील में भी सिलसिला थम नहीं रहा है. यहां अमेरिका से ज्यादा केस और मौतें दर्ज की जा रही हैं. ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कुल 35 हजार नए मामले आए और 994 लोगों की मौत हुई. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.
अमेरिका: केस- 2,596,403, मौतें- 128,152 ब्राजील: केस- 1,315,941, मौतें- 57,103 रूस: केस- 627,646, मौतें- 8,969 भारत: केस- 529,577, मौतें- 16,103 यूके: केस- 310,250, मौतें- 43,514 स्पेन: केस- 295,549, मौतें- 28,341 पेरू: केस- 275,989, मौतें- 9,135 चिली: केस- 267,766, मौतें- 5,347 इटली: केस- 240,136, मौतें- 34,716 ईरान: केस- 220,180, मौतें- 10,364
11 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू, चिली, इटली, ईरान और मैक्सिको में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. वहीं पाकिस्तान, तुर्की और जर्मनी में भी 1 लाख 90 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में चौथे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के सूची में आठवें नंबर पर है.

अन्य समाचार