81वीं जयंती पर आरडी बर्मन को याद कर लता मंगेशकर ने दी ये प्रतिक्रिया

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर राहुल देव बर्मन यानी आरडी बर्मन की आज 81वीं जयंती है। आरडी बर्मन को लोग प्यार से 'पंचम दा' कहकर बुलाते थे। 27 जून, 1939 को कलकत्ता में पंचम दा का जन्म हुआ था। आरडी बर्मन को फिल्‍म इंडस्‍ट्री के प्रमुख संगीतकारों में गिना जाता है। 1960 से 1990 तक आरडी बर्मन ने 300 से ज्यादा फिल्‍मों में संगीत दिया। आरडी बर्मन ने आशा भोंसले और किशोर कुमार के साथ ज्यादातर काम किया। पंचम दा ने सिंगर आशा भोसले से शादी की थी। बॉलीवुड की स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने आरडी बर्मन को याद कर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।

90 साल की लता मंगेशकर ने ट्वीट किया-'नमस्कार, अपने प्यारे संगीत से और अच्छे स्वभाव से सब का दिल जीतने वाले आरडी बर्मन यानी पंचम दा की आज जयंती है। वो अपने पिताजी से बहुत प्यार करता था। पंचम और मेरा रिश्ता बहुत अनोखा था, वो जब भी खुश होता या दुखी होता तो अपने मन की बातें मुझे बताया करता था।'
योगी सरकार की कोरोना को लेकर अनूठी पहल, जनता भी मिलकर करेगी ये काम, मिलेगा पुरस्कार
लता ने ट्विटर पर गाना तुझसे नाराज नहीं जिंदगी को शेयर कर लिखा-'पंचम की याद मुझे हमेशा आती है। पंचम और उनका संगीत हमेशा सुनने वालों के दिलों पर राज करता रहेगा, ऐसा मेरा विश्वास है।'
इस देश के राष्ट्रपति की बेटियों की प्राइवेट फोटोज बदला लेने के लिए कर दीं लीक
साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म मासूम का गाना तुझसे नाराज नहीं जिंदगी को लता मंगेशकर ने गाया था। इस गाने को वो आरडी के साथ गाए अपने पसंदीदा गानों में से मानती हैं। इसका संगीत भी आरडी बर्मन ने दिया था। लता मंगेशकर के साथ आरडी बर्मन के अच्छे रिश्ते थे। दोनों ने साथ में कई गाने दिए थे। 4 जनवरी 1994 को हार्ट अटैक की वजह से आरडी बर्मन का निधन हो गया था।

अन्य समाचार