बोरिवली, कांदिवली, दहिसर में लागू किया गया धारावी पैटर्न

एशिया के सबसे बड़े स्लम इलाके मुंबई के धारावी में जो एक समय कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना था, अब वहां की स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। हालांकि ऐसा नहीं है कि धरावी पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है, लेकिन जिस तरह से धारावी ने कोरोना को कंट्रोल में किया वह वाकई में काबिलेतारीफ है।

मुंबई में अब धारावी के बाद दहिसर, बोरीवली, कांदिवली जैसे इलाकों में अब कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसीलिए BMC के परिमंडल 7 ने निर्णय किया है कि अब इन इलाकों में भी धारावी पैटर्न को लागू किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार उत्तर मुंबई के इन इलाकों में अब धारावी की ही तरह हर घर में होम स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही इलाके में मोबाइल क्लीनिक की भी तैनाती की गयी है। साथ ही प्रभावीरूप से लोगों को होम क्वारंटाइन भी किया जा रहा है।
यही नहीं BMC द्वारा चलाये जा रहे 'मिशन जीरो' के तहत दहिसर, बोरीवली और कांदिवली में तीन दिनों में 16 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए हैं। और 15 मोबाइल वैन के माध्यम से 1,095 लोगों की जांच की गई है। जिसके बाद 18 संदिग्धों में से पांच को सकारात्मक पाया गया और चार को नकारात्मक पाया गया। जबकि अभी 10 रिपोर्ट लंबित हैं।
वर्तमान में नगर पालिका के जोन 7 के अंतर्गत आने वाले आर/साउथ (कांदिवली), आर/सेंट्रल (बोरिवली) और आर/नॉर्थ (दहिसर) में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। यदि किसी भवन में कोरोना पाया जाता है, तो पूरी इमारत को सील किया जा रहा है। कंटेन्मेंट जोन में अतिरिक्त सख्ती की जा रही है।
यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के कोई भी लक्षण पाए जाते हैं तो क्षेत्र में सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है।मोबाइल वैन का के माध्यम से हर दिन लगभग ढाई से तीन हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। वर्तमान में इन तीन विभागों में 2059 सक्रिय मामले हैं और 2089 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

अन्य समाचार