बहुत से लोग सोचते हैं कि हल्दी का उबटन लगाने से त्वचा में निखार आता है इसलिए इस रस्मको किया जाता है. लेकिन इसका एक और भी कारण है, शादी में कई तरह के मेहमान आते हैं और उनमें से कईयों को इन्फेक्शन हो सकते हैं. दूल्हा- दुल्हन को इसके संक्रमण से बचाने के लिए हल्दी का लेप लगाते हैं. हल्दी एक अच्छी एंटी बायोटिक मानी जाती है. शादी के सीजन में मौसम भी बदल जाते हैं. ऐसे में शादी की थकान से दूल्हा- दुल्हन को इन्फेक्शन होने के चॅन्सेस बढ़ जाते हैं. हल्दी का लेप उन्हें ऐसी किसी भी बीमारी से बचाने का और उनकी इम्युनिटी बढ़ाने का काम करता है.