बॉलीवुड के इस सांढ ने ले ली सुशांत सिंह राजपूत की जान।

मुंबई: 14 जून 2020 वह काला दिन जिस दिन इस दुनिया से एक चमकता हुआ सितारा सुशांत सिंह राजपूत चला गया।यह दिन बॉलीवुड के पन्नों में काली स्याही से लिखा गया क्योंकि बॉलीवुड की कुछ जंगली सांपों की वजह से हमारी दुनिया से एक असली किरदार चला गया।

सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड नेपोटिज्म का शिकार किए गए। यह काफी दुखदाई है कि बॉलीवुड जैसे बड़े स्तर पर भी लोग ऐसी चीजों को अंजाम देते हैं। इसके पीछे कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं जिसमें सबसे बड़ा नाम सलमान खान का आया है। सलमान खान ने एक जंगली भैंस की जैसे सुशांत सिंह राजपूत को निराश किया।
बिहार के राजधानी पटना से मुंबई तक जाने वाला सुशांत सिंह राजपूत आखिर ऐसी क्या बात थी जो डिप्रेशन में आ गए।सुशांत सिंह राजपूत जैसे व्यक्तियों को डिप्रेशन में लाना है इतना आसान नहीं है क्योंकि वे आईआईटी के टॉपर रह चुके हैं।उन्होंने पहले भी कई तरह की मानसिक चुनौतियों को झेला है लेकिन जब कोई बात लोग कि ईमान पर आती है तो लोग कुछ नहीं कर पाते।
दरअसल मामला तब का है जब दो हजार अट्ठारह में सुशांत सिंह राजपूत ने सलमान खान के चेले रह चुके(हम नाम नहीं बता सकते) से विवाद हो गया और सुशांत ने पूरा गुस्सा दिखा दिया इस पर सलमान खान का रात को उन्हें फोन आया कि तुमने वहां पर अच्छा नहीं किया बॉलीवुड में यह सब नहीं चलता है। तुम्हें शांति बरतनी चाहिए।फिर सुशांत सिंह राजपूत ने सलमान खान से माफी मांगते हुए कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा मुझसे गलती हो गई।
इसके पहले सलमान खान अपनी मूवी में सुशांत को लेना चाहते थे लेकिन इस विवाद के बाद उन्होंने साफ इनकार कर दिया और सुशांत को अपनी मूवी में नहीं लिया।
इसी सिलसिले के बाद से सुशांत और सलमान खान में दूरियां आई। फिर आता है सुशांत सिंह राजपूत का मूवी ड्राइव।ड्राइव में सलमान खान अपने जीजा को हीरो के रूप में दर्शना चाहते थे लेकिन यह मौका सुशांत सिंह राजपूत को मिला जो कि सलमान खान को अच्छा नहीं लगा। जिसके बाद से दोनों के बीच विवाद और बढ़ गया।
इसके बाद सलमान खान और कई मूवीस इंडस्ट्रीज में सुशांत सिंह राजपूत को हमेशा के लिए बंद कर दिया। इसे सुशांत सिंह राजपूत और भी ज्यादा डिप्रेशन में आ गए।
साथ ही साथ कंगना रनौत ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड में कुछ लोग ट्रक ड्राइवर और नीचे शब्दों का इस्तेमाल करके फिर आया करते थे।

अन्य समाचार