रोहतास प्रखंड के अकबरपुर निवासी 70 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक का अकबरपुर में मेडिकल स्टोर था। वे काफी दिनों से शुगर एवं हृदय के रोग से पीड़ित भी बताए जा रहे हैं। गुरुवार को अचानक शुगर लेवल बढ़ जाने से घर पर ही सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उनका पुत्र तत्काल उन्हें इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार लेकर गए ,जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई । मौत के पश्चात उनका सैंपल लिया गया जहां कोरोना पॉजेटिव पाया गया।
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि अकबरपुर निवासी 70 वर्षीय बनारसी साह कई बीमारी से ग्रसित थे। उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। आज उनकी मौत कोराना से हो गई। शव को सरकार के गाइडलाइन के अनुसार पैक कर पैतृक गांव में चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में अंतिम संस्कार होगा। उनके घर के अन्य सदस्यों की भी जांच कराई जा रही है व क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। कोविड के नियम के अनुसार मृतक के घर के आसपास सील कर आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी। सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में कोरोना से यह दूसरी मौत है। डेढ़ माह पूर्व सदर प्रखंड के धौडाड़ गांव में भी एक वृद्ध की मौत कोरोना से हो गई थी।
लगातार बारिश से सोन नदी का बढ़ा जलस्तर, तटीय क्षेत्र में हाई अलर्ट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस