इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केन्द्र सरकार ने एक बार फिर से बड़ा फैसला लेते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के परिचालन पर अब 15 जुलाई तक रोक लगा दी है।
सरकार ने सभी विमानन कंपनियों को जारी सर्कुलर में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के परिचालन पर लगाई गई रोक को आगामी 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। केन्द्र सरकार का ये आदेश अंतरराष्ट्रीय कार्गो ऑपरेशनों और डीजीसीए द्वारा अप्रूव्ड उड़ानों पर लागू नहीं होगा।
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने विशेष मामलों में केस टू केस के आधार पर चुनिंदा रास्तों पर कुछ उड़ान सेवाओं को भी इस आदेश से बाहर रखा है।
गौरतलब है कि भारत में 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी हुई है। हालांकि बाद में विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए भारत सरकार ने बंदे भारत मिशन के तहत विशेष परिस्थतियिों में विदेशों के लिए उड़ानों की अनुमति दी थी।
25 मई को सरकार की ओर से घरेलू उड़ानों के संचालन को भी अनुमति दी जा चुकी है। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब लगभग पांच लाख हो गई है। यह संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।