अरवल। अपर अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत गोविदा की अध्यक्षता में सभी एमओ के अलावा जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान आवश्यक निर्देश भी सभी आपूर्ती पदाधिकारी को दिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों के तहत सभी कार्यो का निष्पादन ससमय करने के लिए तत्परतापूर्वक कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना सहायता राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाना है।इसके तहत राशि भेजी भी जा रही है लेकिन कुछ लोगों की तकनीकी गड़बड़ी के कारण भेजना शेष रह गया है ।उन्हें शीघ्र ही गड़बड़ी को दूर करते हुए राशि भेजने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत शत प्रतिशत लाभुकों को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।ऐसे लोगों को राशन उपलब्ध हुआ अथवा नहीं सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को जांच करने का भी निर्देश दिया गया। लाभुकों को गुणवत्तापूर्ण राशन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। इसमें गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। बैठक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव के अलावा अन्य लोग शामिल थे।
फिर जाम से हलकान हुए शहरवासी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस