लखीसराय। शुक्रवार को प्रखंड की गोपालपुर पंचायत के हल्दी में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष इबादुर रहमान के निवास पर बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम के तहत पंचायत के बूथ अध्यक्ष और सचिव सहित अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता नवनियुक्त पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन ने की। बूथ जीतो चुनाव जीतो पंचायत भ्रमण कार्यक्रम टीम का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता जनार्दन प्रसाद महतो अधिवक्ता सह प्रदेश महासचिव जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ कर रहे थे। मनोनीत सदस्य विकास कुमार जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, मोहम्मद कमरुद्दीन अंसारी जिला अध्यक्ष बुनकर प्रकोष्ठ, सुरेंद्र महतो वरीय उपाध्यक्ष, सत्यनारायण महतो मुखिया सह संगठन प्रभारी सूर्यगढ़ा, मुहम्मद अरमान आलम बैठक में मौजूद थे। बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। जनार्दन प्रसाद महतो ने कहा कि पार्टी के द्वारा लगातार चलाए जा रहे कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बूथ अध्यक्ष एवं बूथ सचिव की है। जनार्दन प्रसाद महतो ने कहा हर वर्ग के लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने में बूथ अध्यक्ष और सचिव की अहम भूमिका है। महतो ने सरकार के चलाए जा रहे कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक बताया।
बिना गर्भधारण के पांच लीटर दूध रोज दे रही है गाय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस