जागरण संवाददाता, हाजीपुर :
वैशाली प्रखंड की सलेमपुर पंचायत में बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान के तहत युवा जदयू के जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले 15 वर्षों के विकास कार्यों और उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया गया। युवा जदयू जिलाध्यक्ष सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के विकास कार्यक्रमों को गांव-गांव में जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, सात निश्चय, बिजली, सड़क, शिक्षा, पोशाक एवं साइकिल योजना, वृद्धजन पेंशन, बच्चों को छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य एवं अन्य योजनाओं से करोड़ों गरीबों को लाभ पहुंचा है।
देसी शराब बरामद, ऑटो जब्त यह भी पढ़ें
बैठक में जदयू सेवादल जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ लड्डू, युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष संजय सुमन, महासचिव अमित कुमार, विवेक कुमार, राहुल कुमार, पूर्व मुखिया सुनील कुमार, टुनटुन कुमार, उपेंद्रनाथ तिवारी, धर्मदेव नारायण सिंह, लालबाबू शर्मा, लालबाबू सिंह, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस