रोजगार मुहैया कराने को 250 प्रवासी श्रमिकों की हुई काउंसलिग

अरवल। मजदूरों को स्वावलंबी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है। इसके तहत प्रवासी मजदूर को रोजगार युक्त बनाने के उद्देश्य उद्योग विभाग के सौजन्य से दो दिनों से काउंसलिग किया जा रहा है। इस दौरान 250 प्रवासी मजदूरों का काउंसलिग किया जा चुका है। इस संबंध में परामर्श केंद्र के प्रबंधक गरिमा भारद्वाज ने बताया कि प्रवासी मजदूरों ने अपने रोजगार के लिए उद्योग विभाग में आवेदन दिया है। आवेदन के आलोक में परामर्श केंद्र में काउंसलिग की जा रही है। काउंसलिग के बाद दक्षता के आधार पर उद्योग विभाग द्वारा रोजगार करने की स्वीकृति दी जाएगी। गुरुवार को डीडीसी राजेश कुमार जिला योजना पदाधिकारी विदुर भारती की उपस्थिति में काउंसलिग की गई ।काउंसलिग में चमड़ा उद्योग वेल्डिग, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रीशियन, ट्रेलर ,ब्यूटीशियन, कारपेंटर ,एसी, कुलर के मैकेनिक लेदर प्रिट प्रेस सहित अन्य प्रकार के कौशल के तहत लोगों से साक्षात्कार लिया गया। उन्होंने बताया कि जिन लोगों का साक्षात्कार पूरा कर लिया गया है। उनकी स्वीकृति के लिए उद्योग विभाग को भेजा जाएगा। उद्योग विभाग द्वारा आवेदन स्वीकृत कर संबंधित बैंक को ऋण उपलब्ध कराने के लिए भेजा जाएगा ।काउंसलिग के दौरान सहायक प्रबंधक सत्यनारायण कुमार ,सहायक प्रबंधक ज्ञानरंजन, राकेश कुमार तथा उदय कुमार सहित परामर्श केंद्र के कर्मी उपस्थित थे।

आपातकाल के विरोध में भाजपा समर्थकों ने मनाया काला दिवस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार