देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,07,871 नमूनों की जांच की गयी। यह लगातार दूसरा दिन रहा जब एक दिन में दो लाख से अधिक नमूनों की जांच की गयी है।
डेली न्ययू पर छपी खबर के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में बताया गया कि 24 जून को 2,07 871 नमूनों की जांच की गयी जबकि इससे पहले 23 जून को 2,15,195 नमूनों की जांच की गई थी और इन्हें मिलाकर देश में अब तक 75,60,782 नमूनों की जांच हो चुकी है।
देश में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या एक हजार है और इनमें सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या 730 तथा निजी प्रयोगशालाएं 270 हैं।
देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों में कुल 13,012 मरीज संक्रमण मुक्त हो गये।
अब तक देश में कोरोना से 2,71,697 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय देश में कोरोना वायरस के 1,86,514 सक्रिय मरीज चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में हैं।
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 418 मौतें हुई हैं। इस तरह अब तक देश में संक्रमण के कारण 14,894 मौतें हुई हैं।