अरवल। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री नागमणी ने बताया कि 15 वर्ष के लालू राबड़ी राज एवं नीतीश कुमार के कुशासन से जनता ऊब चुकी है। इसलिए जनता की मनोभावना को देखते हुए तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि 15 साल के लालू राबड़ी राज में बिहार में जंगलराज की स्थिति थी। जनता त्रस्त थी। ऐसी परिस्थिति में इस सरकार को हटाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर मैंने प्रयास किया। लेकिन सरकार बन जाने के बाद नीतीश कुमार के द्वारा जनता के मनोभाव के विरुद्ध कार्य किया जाने लगा । राज्य की जनता इनके कुशासन से उब चुकी है । हर क्षेत्र में सरकार विफल साबित हुई है। ऐसी परिस्थिति में जनता तीसरे विकल्प की तलाश में है जो राज्य को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ा सके एवं जनता के भावनाओं के अनुरूप सरकार चल सके ।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे का निर्माण किया जाएगा। जिसमें बिहार के सभी छोटे-छोटे दल के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण लोग इस तीसरे मोर्चे में शामिल होंगे । तीसरे मोर्चे की अहम बैठक शीघ्र ही आयोजित कर इस को अंतिम रूप दिया जाएगा। नागमणी माली गांव जाकर आरक्षी चिटू पासवान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि उसकी शादी होने वाली थी इसके कारण वह तनाव में रह रहा था। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने सरकार से उसके एक सदस्य को नौकरी तथा मुआवजे दिए जाने की भी मांग की।
आपातकाल के विरोध में भाजपा समर्थकों ने मनाया काला दिवस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस