टीवी के ये शानदार सितारे बन गए बॉलीवुड के विलन, कोई बना डॉन तो कोई आतंकवादी

फ़िल्मी कलाकारों की तरह टीवी के कलाकार भी अपनी शानदार अदाकारी के लिए कई बार तारीफ पा चुके है | ऐसे कई टीवी कलाकार है, जो टीवी से फिल्मो का रुख कर चुके है | लेकिन आज हम उन टीवी कलाकारों के बारे में बात करने जा रहे है, जिन्होंने फिल्मो में विलन का किरदार निभाया था | इन कलाकारों ने विलन का किरदार निभा कर खूब तारीफे बटोरी थी | तो आइये जानते है, आज की इस पोस्ट में क्या ख़ास है |

रोनित रॉय
रोनित रॉय टीवी और फ़िल्मी दुनिया के सफल सितारों में से एक है | वे बॉस, काबिल, शूट आउट एट वडाला और उड़ान जैसी फिल्मो में नजर आ चुके है | रोनित ने बॉस और काबिल में विलन का शानदार किरदार निभाया था | बता दे रोनित टीवी के कसौटी जिंदगी की, बंदिनी और कसम से जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके है |
शब्बीर आहलुवालिया
शब्बीर कुमकुम भाग्य और लागि तुझसे लगन जैसे सीरियल में नजर आ चुके है | बता दे बॉलीवुड की फिल्मो शूटआउट एट लोखंडवाला और मिशन इस्ताम्बुल में आतंकवादी का किरदार निभा चुके है |
शिवाजी साटम
CID में ACP प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी को शायद ही कोई होगा, जो नहीं जानता होगा | हालाँकि CID के अलावा भी कई सीरियल में नजर आ चुके है, लेकिन CID ने उन्हें शानदार पहचान दिलाई | बता दे उन्होंने साल 2000 में आयी फिल्म कुरुक्षेत्र विलन की भूमिका निभाई थी |
मोहनीश बहल
मोहनीश टीवी और फ़िल्मी दोनों ही जगत के जाने माने कलाकार है | वे कई टीवी सीरियल जैसे संजीवनी, कहानी घर-घर की में नजर आ चुके है | इतना ही नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मो में वे विलन का किरदार निभा चुके है | जिनमे दीवाना, शोला और शबनम जैसी कई फिल्मे है |

अन्य समाचार