सिंगरौली में नदी के बीच फंसे 4 बच्चे सुरक्षित निकाले गए

सिंगरौली, 25 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में नदी में मछली पकड़ने गए चार बच्चे अचानक जलस्तर बढ़ने से पानी से घिर गए और जान बचाने टापू पर जा पहुंचे। इन बच्चों को आपदा प्रबंधन के दल ने सुरक्षित निकालने में सफलता पाई है। बताया गया है कि माड़ा थाने के जरहा गांव के करीब मयार नदी में मछली पकड़ने गए चार मासूम बच्चे अचानक बारिश होने से नदी में आई बाढ़ मे फंस गए थे। चारों बच्चे नदी में स्थित एक टीले पर खड़े हो गए। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली, ग्रामीणों ने तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराया।

जिले के अधिकारियों को नदी के बीच बच्चों के फंसे होने की जानकारी पर आपदा प्रबंधन टीम ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। होमगार्ड के कंपनी कमांडर पी़ एल. कोगे के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन की टीम ने चारों को सकुशल नदी से निकाला। इन बच्चों की उम्र 7 से 10 साल के बीच है।
-आईएएनएस

अन्य समाचार