संवाद सहयोगी, सोनपुर :
मेला एरिया में बन रहे मकान को देखकर भड़क गए सारण के डीएम ने तुरंत रोके जाने का निर्देश दिया। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड के गाय बाजार में बन रहे एक घर के निर्माण को सारण के डीएम ने रोकने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। डीएम सुब्रत कुमार सेन तथा एसपी हर किशोर राय सोनपुर पहुंचे थे। बाबा हरिहरनाथ मंदिर जाने के क्रम में उन्होंने देखा कि मेला ग्राउंड के इस इलाके में गृह निर्माण हो रहा है। इस पर वे भड़क गए और साथ चल रहे पदाधिकारियों को अविलंब इसे रोकने का निर्देश दिया। उक्त मकान बैजलपुर के एक व्यक्ति का बताया गया है।
ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दो जख्मी यह भी पढ़ें
इस सम्बंध में पूछे जाने पर सीओ रामाकांत महतो ने बताया कि यह इलाका टोपोलैंड है। साथ ही मेला क्षेत्र में लगातार बन रहे घरों से मेला एरिया सिकुड़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के इस महत्वपूर्ण स्थल पर जो भी घर बन रहा है उस पर डीएम ने रोक लगा दी है। जिला प्रशासन का मानना यह है कि एक तरफ मेला के विकास और फैलाव की बातें हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर मेला लगने वाले स्थानों पर लगातार गृह निर्माण होने से मेला के भविष्य पर संकट उत्पन्न हो गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस