संवाद सूत्र,पुरैनी (मधेपुरा) : अंचलाधिकारी रामअवतार यादव ने बताया कि 24 से 29 जून तक कोसी क्षेत्र के विभिन्न जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इसके लिए सतर्कता के साथ खासकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाली आबादी को अलर्ट करने एवं आपात स्थिति में व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि व विशेष रूप से पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि को तत्काल इससे अवगत कराते हुए आमलोगों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस