अरवल। प्रखंड क्षेत्र के नदौरा गांव में नवनिर्मित सूर्य भगवान के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण व वैदिक रीति के साथ मंदिर में भगवान सूर्य की प्रतिमा को स्थापित किया गया। साथ ही 24 घंटे का अखंड सह कीर्तन पाठ भी आयोजन किया जा रहा है ।वही आगामी 26 जून को भंडारा का आयोजन किया जाएगा ।मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुबह से ही नदौरा गांव में उत्सवी माहौल था । धार्मिक अनुष्ठान में विजय कुमार सिंह राठौर नागमतिया देवी सारे धार्मिक स्थान पूरा कर रहे हैं । मंदिर के निर्माण व धार्मिक अनुष्ठान में अधिवक्ता रिपुसूदन यादव ,विमलेश कुमार, हरेंद्र सिंह, नवीन कुमार ,राकेश यादव आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान का निर्णय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस