अरवल। स्थानीय बाजार में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर अरवल विधानसभा के प्रभारी कविद्र चंद्रवंशी ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा बूथ जीतो, चुनाव जीतो अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया है। इस निर्देश का अनुपालन सभी कार्यकर्ता करते हुए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए घर-घर जाकर लोगों को सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि हमलोगों के पास केंद्र तथा राज्य सरकार के उपलब्धियों को बताने के लिए कार्य का भंडार है। कई ऐसे कार्य सरकार द्वारा किए गए हैं जिससे आम आवाम सीधे तौर पर लाभान्वित हो रहे हैं। मौके पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, झाल सिंह, चंद्रमोहन सिंह, उपेंद्र सिंह, मनोज सिंह कुशवाहा, मोहन मालाकार, सिद्धनाथ सिंह, अंसारी मोहम्मद समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस