आवास योजना को ले अवैध राशि मांगने की शिकायत

सहरसा। प्रखंड के खम्हौती पंचायत वार्ड संख्या नौ निवासी लोचन साह ने जिला के वरीय पदाधिकारी, एसडीओ एवं बीडीओ को आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध राशि मांगने की शिकायत की है। बताया है कि खाते में 20 हजार की राशि आवास मद के प्रथम किस्त के रूप में आने के बाद आठ हजार रुपये एक बिचौलिया द्वारा यह कहकर लिया कि अगले दो किस्त में राशि दे देंगें। उसके बाद हमने कर्ज लेकर अपना मकान लिटर तक बना लिया। दूसरी किस्त की राशि के लिए बिचौलिया को कहा तो कोई जवाब नहीं दिया। आवास सहायक दिनेश राम से संपर्क किये तो उन्होंने बताया कि काम कराने का ऑफिस में पैसा लगता है। कम से कम दस हजार दीजिए, तब काम होगा। इसपर आवास सहायक ने कहा कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप गलत है। मैंने किसी से राशि की मांग नही की है।

चारों विधानसभा के लिए बीएलए की हुई घोषणा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार