लखीसराय । बड़हिया नगर अंतर्गत वार्ड संख्या आठ में थाना संख्या 187, खाता 279 एवं खसरा संख्या 3829 स्थित आम गैमजरुआ गड्ढा का अतिक्रमण किया जा रहा है। वार्ड आयुक्त रिकू देवी एवं ग्रामीण मोहन मिश्रा, कमलाकांत झा, जनार्दन सिंह, बालमुकुंद सिंह, कुमुद रंजन झा, विनोद झा सहित दर्जनों लोगों ने सीओ बड़हिया को आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि उक्त गड्ढा में तीन वार्ड के लोगों के घर के नाले का गंदा पानी गिरता है। उक्त गड्ढे का गलत तरीके से कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। गड्ढा को अतिक्रमणमुक्त करते हुए जल-जीवन-हरियाली योजना से उसमें उत्तम जल संचयन की व्यवस्था की जाए। इस संबंध में सीओ रामआगर ठाकुर ने बताया कि इसकी जांच पूर्व में कराई गई है। उक्त गड्ढा का गलत तरीके से जमाबंदी करा लिया गया है। उसे रद करने के लिए वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।
शिक्षक संघर्ष मोर्चा की मांग पर कई बीआरपी व सीआरसीसी हुए विरमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस