अरवल। कोरोना वायरस से बचाव के लिए एकता परिषद के लोग भी तत्पर दिख रहे हैं। उनलोगों द्वारा मंगलवार को महादलित टोलों पर जाकर वहां रहने वाले लोगों को जागरूक किया गया। परिषद के लोग सच्चई मठिया आजाद बिगहा तथा कुर्था भूईं टोली के साथ ही कई महादलित टोलों पर गए और लोगों को इस वायरस से बचाव के लिए जागरूक किए। परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि इस वायरस से घबराने की बात नहीं है। इससे दहशतजदा होने के बजाय सजग तथा सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोग शारीरिक दूरी बनाए रखें और हमेशा मास्क का उपयोग कर नाक तथा मुंह को ढके रहें। समय समय पर साबुन से हाथ धोने की भी बात कही गई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि जब दुश्मन अ²श्य होता है तो उससे ज्यादा सचेत रहना चाहिए। यह वायरसजनित बीमारी है। इसका इलाज ढूंढ़ने में भारत के साथ ही विश्व के कई देश के लोग लगे हुए हैं। जब तक इस रोग पर काबू पाने की दवा तथा वैक्सिन का इजाद नहीं हो जाता है तब तक सजग रहें और सरकार के डब्लूएचओ के गाइडलाइन का अनुपालन करें। मौके पर जिला संयोजक गणेश दास, डोमन दास, श्रीकांत मांझी, हरदेव दास, संयोजिका शैल देवी तथा सोनी कुमारी आदि लोग भी मौजूद थे।
मतदान केंद्रों का करें भौतिक सत्यापन और भेजें प्रस्ताव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस