सहरसा। मंगलवार को पटना पुलिस ने सहरसा शहर के रेड लाइट एरिया से एक नाबालिग किशोरी को बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेड लाइट एरिया से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि नाबालिग लड़की के परिजनों की सूचना पर पटना की शाहजहां थाना की पुलिस सहरसा आयी और स्वजनों की निशानदेही पर रेडलाइट एरिया में राजू नट के यहां छापामारी की तो उसके यहां से नाबालिग लड़की की बरामदगी हुई। पटना पुलिस के साथ सहरसा सदर पुलिस भी छापामारी में थी। पुलिस ने इस मामले में बटराहा वार्ड नंबर 26 निवासी राजू नट के पुत्र मो. आफताब एवं राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में सदर थाना में दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि नाबालिग लडकी सहरसा कैसे पहुंच गयी। मालूम हो कि मार्च 20 से ही लड़की गायब थी। इस मामले में लड़की के परिजन ने शाहजहांपुर थाना में मामला दर्ज कराया था। पुलिस की तत्परता से ही यह बरामदगी हो पायी है। सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की की बरामदगी कर ली गयी है। वहीं इस मामले में राजू नट के यहां से दो की गिरफ्तारी हो पाई है। जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस