कैमूर : थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव निवासी बिजली करंट से एक माह पूर्व झुलसे युवक की सदर अस्पताल के बर्नवार्ड में मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया गया।
उल्लेखनीय है कि अखलासपुर गांव निवासी डोमा बिद का पुत्र लगभग 38 वर्षीय बजरंगी बिद 22 मई को गांव से बाहर स्थित पुराने ट्रांसफार्मर से लगे पोल पर चढ़ने के दौरान करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। स्वजनों व गांव के लोगों ने तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। तब से उसका सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में ही इलाज चल रहा था। मंगलवार की सुबह लगभग छह बजे इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर भभुआ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराया। इस घटना से स्वजन सहित गांव के लोग भी काफी मर्माहत है।
पुलिस पर पथराव मामले में तीन नामजद व पांच अज्ञात पर प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस