आम की पत्ती के इतने गजब होते हैं फायदे की शायद आप भी नहीं जानते होंगे, पथरी के रोगियों को जरुर पढनी चाहिए ये पोस्ट.

हम बात कर रहे हैं आम के पेड़ की पत्ती की आपने गर्मियों के दिनों में आम तो बहुत ही खाए होंगे यह बहुत ही रसीले और स्वादिष्ट होते हैं।आम की पत्तियों को आप शाम के समय तोड़कर पानी में भिगो दें और पूरी रात में पानी में भीगे रहने दे सुबह उठकर आप उस पानी को पी जाएं इससे आपको मधुमेह रोग में काफी फायदा मिलेगा ।

आप चाहे तो आम की कच्ची पत्तियों को आप ऐसे भी खा सकते हैं लेकिन इससे पहले उन्हें एक बार तो जरूर ले क्योंकि उनके ऊपर कई जीव ऐसे रहते हैं जो आपके लिए खतरनाक भी हो सकते हैं।
आम के पेड़ की पत्तियां होती है वह इंसान के लिए काफी गुणकारी होती है इनका सेवन करने से इंसान की हार्ड लिवर और किडनी की समस्याएं दूर होती है।
आम के पत्तों का पाउडर बनाकर रख लें और रोजाना रात को एक गिलास पानी के साथ आधा चम्मच आम के पत्ते का पाउडर मिलाकर पीने से पथरी के रोगियों को काफी आराम मिलता है।
आम की पत्तियों इंसान की बहुत से रोगों में काम आती है यह बहुत ही स्वादिष्ट भी होती है और इंसान को कहीं रोगों से लड़ने की ताकत देती है।

अन्य समाचार