अच्छा व बेहतर सेक्स चाहते हैं तो इन बातो का रखे ध्यान

23 Jun, 2020 08:58 AM | Saroj Kumar 512

सेक्स की बात जब भी आती है उस समय में मन में कई ख्याल आने लगते हैं। यानि जो हम अपने पार्टनर से चाहते हैं उन बातों के बारे में हम सोचने लगते हैं। सेक्स में बहुत सी बातें होती हैं जिनका आपको ध्यान रखना होता है, अगर उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया जाए तो आपकी सेक्स जीवन बोरिंग भी हो सकती हैं, ऐसे में आपको बता दें, सेक्स करते समय हमें साफ़ सफाई का भी ध्यान पड़ता है ताकि आपके पार्टनर को सेक्स के बीच कुछ भी भद्दा ना लगे। जी हाँ, यही हम आपको बताने जा रहे हैं.



जब हम किसी से सेक्स करते है तो हम यह चाहेंगे कि सेक्स की स्थान और उसके इर्द गिर्द साफ सफाई हो। जब हम किसी को किस करते है तो इसका सीधा प्रभाव सेक्स पर पड़ता है । अपने मुंह से दुर्गन्ध न आने दे, आप इसके लिए प्रतिदिन ब्रश करे, नहाये और साफ कपडे पहने ताकि सेक्स करते समय आपको किसी भी प्रकार की दुर्गन्ध न आये ।
शायद आपको यह पता नहीं होगा की हर आदमी की एक प्राकतिक गंध होती है । जो सेक्स के लिए अति आवश्यक होती है । आदमी के बॉडी की गंध से ही सेक्स करने की ख़्वाहिश जाग्रत होती है । आपके बॉडी की असली गंध आपके पार्टनर को बहुत ज्यादा प्रभावित करती है । आपके बॉडी की असली गंध आपके सेक्स पार्टनर को बहुत ज्यादा प्रभावित करती है । यही गंध आपके पार्टनर को आपकी व आकर्षित करती है ।

अन्य समाचार