पोखर में डूबने से बच्चे की मौत

मुरलीगंज (मधेपुरा)। मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सिगियान पंचायत के अमरपुरा में सोमवार को करीब 10 बजे खेलने के दौरान फिसलकर पोखर में डूबने से चार वर्षीय बालक की मौत हो गई है। मृत बालक की पहचान अमरपुरा वार्ड संख्या दो निवासी विनोद ऋषिदेव के चार वर्षीय पुत्र अजित कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार खेलने के दौरान पैर फिसलने से बालक पोखर में जा गिरा। जब तक हमलोग पहुंचते तब तक अजित काफी पानी पी चुका था। इस कारण उनकी मौत हो गई है। बच्चे की मौत से पूरे परिवार में मातमी माहौल बना हुआ है। सूचना पर पहुंचे एएसआइ राकेश कुमार ने स्थिति का जायजा लिया और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार