ठाणे सेंट्रल जेल के चार कांस्‍टेबल कोरोना संक्रमित

ठाणे.महाराष्ट्र की ठाणे सेंट्रल जेल के चार कांस्टेबल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जेल महानिरीक्षक दीपक पांडेय ने ये जानकारी दी. दीपक पांडे ने बताया कि सभी चार कांस्टेबलों को इलाज के लिए COVID-19 अस्पताल भेजा दिया गया है और उनके संपर्क में सभी लोगों को एहतियात के तौर पर क्‍वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. राज्‍य में तक कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्‍या 3,960 थी. जिसमें से 46 संक्रमित जवानों की मौत हो चुकी थी और 2,925 को इलाज के बाद घर भेजा गया था. वहीं मुंबई पुलिस के 31 जवानों की अब तक इस महामारी के कारण जान जा चुकी है. मुंबई पुलिस पीआरओ प्रणय अशोक ने बताया कि शहर में कुल 2,349 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मुंबई के धारावी में संक्रमितों की संख्‍या अब कम होने लगी है. को धारावी में मात्र सात नए मामले सामने आए थे, जिससे बीएमसी अधिकारियों का उत्‍साह बढ़ गया. बता दें कि मुंबई में कोरोना रोगियों की संख्‍या 66,507 तक पहुंच चुकी है और 3669 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. एक जून से अब तक धारावी में इस महामारी के कारण सिर्फ नौ मौतें दर्ज की गई हैं. नए संक्रमितों के आंकड़ों में दिन प्रति दिन कमी होती जा रही है. एक जून को जहां 34 नए मामले सामने आए थे, वहीं पिछले 24 घंटों में सिर्फ 12 नए मामले सामने आए हैं. धारावी में कोरोना संक्रमण के कारण पहली मौत एक अप्रैल को हुई थी. यहां कोविड का पहला मामला भी इसी मौत के बाद में सामने आया था. उसके बाद यहां संक्रमितों का ग्राफ ऊंचा होना शुरु हो गया था, अप्रैल माह में ही 12 फीसद की बढ़त दर्ज की गई थी. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,32,075 तक पहुंच चुकी है. 65,744 संक्रमित मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है. राज्‍य में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 6170 की मौत हो चुकी है जबकि 60,147 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्‍न COVID-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

अन्य समाचार