जहर का असर कम करता है पीपल

पीपल के पत्तो को हम पूरा के काम में या धार्मिक अनुष्ठानो के काम में प्रयोग में लाते है| हिन्दू धर्म में पीपल के वृक्ष को भी पूजा जाता है| लेकिन क्या आप जानते है कि इन धार्मिक कार्यो के अलावा भी पीपल का औषधीय महत्व भी कम नहीं है| आइये जानते है पीपल के औषधीय लाभ -

1 सांस की समस्या में फायदेमंद - सांस संबंधी परेशानी में पीपल का पेड़ बहुत लाभदायक होता है| सांस की परेशानी दूर करने के लिए पेड़ की छाल के अंदरूनी हिस्सा निकालकर उसे सूखा लें| छाल के इस सूखे भाग का चूर्ण बनाकर इसका सेवन करें| पीपल के पत्ते को दूध में उबालकर पीने से दमे की बीमारी से आराम मिलता है|
2 पेट की समस्या में फायदेमंद - पीपल के पत्तों का प्रयोग पेट संबंधी समस्या में बहुत लाभदायक है| गैस या कब्ज की समस्या में पीपल के पत्तों को औषधी के रूप में लिया जाता है| इसे पित्तनाशक भी कहा गया है | इसके पत्तो के ताज़ा रस का सेवन सुबह व शाम करें| एसिड की समस्या समाप्त हो जाएगी|
3 जहर का प्रभाव कम करें - किसी विषैले जीव जंतु के काटने पर यदि कोई डॉक्टर आसपास न हो तो प्राथमिक उपचार के स्वस्थ्य रोगी को पीपल के पत्ते का रस थोड़ी थोड़ी देर में पिलाने से विष का असर कम होने लगता है|
4 त्वचा संबंधी समस्या दूर करे - त्वचा संबंधी रोगो में पीपल के पत्ते बहुत लाभकारी है| दाद, खाज खुजली जैसे रोगो में पीपल के कोमल पत्तो को खाने या उसके रस का काढ़ा पीने से त्वचा रोग में लाभ मिलता है| पीपल की छाल को घिसकर लगाने से फोड़े फुंसी में राहत मिलती है|

अन्य समाचार