आरा। बिजली विभाग के अधिकारियों की कथित शिथिलता के कारण पीरो नगर के वार्ड संख्या 10 में दो दिनों से जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरा- सासाराम स्टेट हाइवे को जामकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। भाजपा नेता अमित कुमार वर्मा के नेतृत्व में सड़क पर उतरे विद्युत उपभोक्ताओं ने कहा कि सरकार एक ओर 24 घंटे के अंदर जले ट्रांसफार्मर बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने का दावा करती है लेकिन यहां पिछले दो दिनों से ट्रांसफर्मर जला पड़ा है जिसे बदलने की चिता स्थानीय सहायक विद्युत अभियंता को नहीं है। ठीक यही स्थिति यहां विद्युत आपूर्ति के मामले में है। सरकार चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करती है पर यहां बमुश्किल आठ दस घंटे ही बिजली मिल पाती है। यह स्थिति विभाग के स्थानीय अधिकारियों की मनमानी की वजह से है। जाम में शामिल लोग यथाशीघ्र जले ट्रांसफर्मर को बदलने की मांग कर रहे थे। बाद में पीरो पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ।
कोरोना वायरस से अपने आप को बचाने के लिए करें नियमित योग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस