Birthday Special: जब गुस्से में आए अमरीश पुरी ने मारा था गोविंदा को थप्पड़!

बॉलीवुड के मशहूर विलेन अमरीश पूरी की आज बर्थ एनिवर्सरी है। 1932 को पंजाब में जन्में अमरीश पूरी अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में छाए हुए थे। अमरीश पुरी को आज भी फिल्म मिस्टर इंडिया में 'मोगैंबो' की भूमिका के लिए याद किया जाता है। बॉलीवुड में उनके जैसा विलेन का किरदार कोई नहीं निभा सकता था।

कभी करते थे बीमा कंपनी में काम
अमरीश पुरी एक्टिंग से पहले बीमा कंपनी में काम करते थे। हीरो बनने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी लेकिन निर्माताओं का कहना था कि उनका चेहरा हीरो की तरह नहीं दिखता है। फिल्मों में अमरीश पुरी को नेगेटिव किरदार ही मिले। उनका कद लंबा-चौड़ा था और आवाज काफी भारी थी, जोकि एक विलेन के एकदम फिट थी।
गुस्से में गोविंदा को मारा था थप्पड़
अमरीश पुरी शूटिंग को लेकर वक्त के पाबंद थे लेकिन एक दिन वक्त को लेकर अमरीश पुरी की अपने को-स्टार से ही बहस हो गई। इतना ही नहीं उन्होंने एक्टर को थप्पड़ तक मार दिया। आपको बता दें कि यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि गोविंदा थे।
दरअसल, 80-90 दश्क में गोविंदा इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा थे। उनके पास इतनी फिल्में थी कि वह आराम भी नहीं कर पाते थे। ऐसे में उन्हें शिफ्ट के हिसाब से काम करना पड़ता था। वह अक्सर शूटिंग सेट पर लेट हो जाया करते थे हालांकि वह फिल्म साइन करने से पहले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को बता दिया करते थे कि वह लेट हो जाएंगे क्योंकि वह कई फिल्मों में काम कर रहे हैं।
सेट पर देरी से पहुंचे थे गोविंदा
इसी दौरान गोविंदा और अमरीश पुरी एक फिल्म में साथ काम कर रहे थे। दोनों को 9 बजे तक सेट पर पहुंचना था। अमरीश पुरी तो अपने समय पर सेट पर पहुंच गए और शूटिंग के लिए भी तैयार हो गए। वही गोविंदा 9 बजे की बजाय शाम को 6 बजे सेट पर पहुंचे। इस बात पर अमरीश पुरी काफी गुस्सा हो गए। उन्होंने गोविंदा से बात की दोनों में बहस हुई।
खबरों की मानें तो अमरीश ने उस वक्त गोविंदा को 'गंदी नाली का कीड़ा' तक कह दिया था। यही नहीं उऩ्होंने गोविंदा को थप्पड़ भी मार दिया था। इस बात से गुस्सा होकर गोविंदा ने उनके साथ दोबारा कोई फिल्म नहीं की। बता दें कि गोविंदा के साथ अमरीश ने 'दो कैदी' और 'फर्ज की जंग' में काम किया था।
72 साल की उम्र में अमरीश पुरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

अन्य समाचार