नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में बहुत से लोग ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं। आज हम उन्हीं लोगों के लिए कुछ ऐसी सलाह लेकर आए है जिसे अपनाना उनके लिए बेहद जरूरी है। इस वायरस के कहर को देखते अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो कुछ सावधानियां आपको बरतनी चाहिए नहीं तो आपके संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। आइए देखते जानते हैं उन सावधानियों के बारे में...
ऑनलाइन पेमेंट अगर आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं तो पेमेंट करते वक्त भी आप ऑनलाइन पेमेंट मोड का चयन करें। इस वक्त हम सभी कोरोना के दौर से गुजर रहे हैं ऐसे में कैशलेस काम करना जरूरी हो गया है।
अपनी डाइट में शामिल करें ये 4 चीजे, डायबिटीज की बीमारी रहेगी कोसों दूर
डिलीवरी बॉय से रहे दूर कोरोना के खौफ के कारण आप ऑनाइन शॉपिंग तो कर लेते हैं लेकिन उनके बाद कुछ सावधानियां बरतनी भूल जाते हैं जिससे आपके संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए आप अपने दरवाजे के पास एक स्टूल रख दे जिसपर वो डिलीवरी वाला शख्स आपका पार्सल रख दें। इससे आप उस डिलीवरी बॉय के संपर्क में भी नहीं आएंगे। इससे आपकी सुरक्षा ही बढ़ेगी।
पैकट को करें सैनेटाइज आपके सामन की डिलीवरी होने के बाद आप सबसे पहले उस पैकेट को सैनिटाइज करें।अगर हो सकें तो दो घंटे तक उस पैकेट को उसी स्टूल पर रहने दे उसे बिल्कुल भी न छूए। ऐसा करने से आपके संक्रमित होने की संभावना काफी कम हो जाएगी।
Lockdown में लग रहा है मोटापे का डर तो इन 3 Tips से करें अपना Fat कम
48 घंटे तक न छुए अगर हो सके तो डिलीवरी होने के बाद आप उस पैकेट को 2 दिन तक न खोले। इसके साथ ही आप उसे ऐसी जगह पर रख दें जिससे कि वो बच्चों और बुढ़ों के संपर्क में न आए। इससे आपका परिवार सुरक्षित रहेगा।
पार्सल खोलने से पहले धुले हाथ पार्सल डिलीवरी लेने के बाद सबसे पहले आपको अपने हाथ धुलने चाहिए। इसके साथ ही जब आप अपना पार्सल खोल ले उसके बाद भी आपके अपने हाथ को करीब 2 मिनट तक अच्छे से धोएं। जिससे आप सुरक्षित रह सकें।