गर्मियों के इन दिनों में कोरोना की वजह से लोग घर पर केक बनाकर स्पेशल ओकेजन को मना रहे हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ठंडा-ठंडा लेमन चीज़ केक बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो इसे और भी स्पेशल बनाने का काम करेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्रीडाइजेस्टिव बिस्कुट - डेढ़ कप चीनी - 1 कप (पिसी हुई) मक्खन - 4 टेबलस्पूनक्रीम चीज़ - 1 पैकेट दालचीनी पाउडर - 1 टेबलस्पूननींबू का छिलका - 1 टेबलस्पून (पाउडर)नींबू का रस - 1/2 टेबलस्पून
बनाने की विधि - सबसे पहले बिस्किट्स को मिक्सी में डालकर उसका पाउडर बना लें। - अब बिस्किट्स के पाउडर में बटर डालकर अच्छे से मिलाए। - तैयार मिश्रण को स्प्रिंग केक पैन में अच्छे से दबाकर भर लीजिये।- अब इसे 15 मिनट के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें। - क्रीम चीज़ को ब्लेंडर की मदद से सॉफ्ट होने तक बीट करें।- क्रीम में चीनी मिलाकर उसे दोबारा बीट करें।- इसमें 1/2 दालचीनी पाउडर, 1/2 टेबलस्पून नींबू का रस डालें। - इस मिश्रण को बिस्किट्स वाले मिश्रण पर डालें।- अब बाकी के दालचीनी पाउडर और नींबू के छिलके को मिश्रण के ऊपर छिड़के। - अब इसे 4-5 घंटे के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रखें। - इसे खाने से पहले 15 मिनट पहले ढककर नार्मल टेंपरेचर पर रख दें। इससे यह आसानी से काटा जाएगा।- अगले दिन इसे फ्रिज से निकालें और ठंडा ठंडा सर्व करें।